खुद के और हाई रिस्क नागरिकों की दे सकेंगे जानकारी , सोशल कांटेक्ट हिस्ट्री भी अपलोड की जा सकेगी |
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव , नियंत्रण और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े द्वारा अपने और परिवार के हाई रिस्क होने की जानकारी और कांटेक्ट हिस्ट्री बनाने की अपील को सार्थक रूप प्रदान करने के लिए स्मार्ट सिटी भोपाल द्वारा www.healthybhopal.com वेबसाइट तैयार की गई है। इस वेबसाइट का उद्देश्य भोपालवासियों से मुख्यतः तीन प्रकार की जानकारियां जुटाना है। जिसमें पहला सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित व्यक्ति की जानकारी, दूसरा 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों में कैंसर, भोपाल गैस त्रासदी पीड़ित और एचआईवी जैसी बीमारियों के मरीज़ की जानकारी और तीसरा भोपालवासियो की संपर्क सूची।इन तीनों जानकारीयों को जुटाने के बाद उन्हें न सिर्फ कोरोना पॉजिटव को तलाशने में मदद मिलेगी। बल्कि वे कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने में भी सफल हो सकेंगे। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने इस वेबसाइट पर सभी भोपालवासियों से रजिस्टर करने की अपील की गई है। इस पर रजिस्ट्रेशन करने पर कोरोना के लक्षण की जानकारी मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम आपसे संपर्क करेगी। यदि आपके भीतर सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण है तो इस वेबसाइट पर दिए गए सबसे पहले फॉर्मेट को ऑनलाइन भरकर अपनी जानकारी भेज दें। जिसके बाद जिला प्रशासन की मेडिकल टीम आपसे फ़ोन पर सम्पर्क करेगी और जरूरत पड़ने पर आप तक रैपिड रेस्पॉन्स टीम भेजी जाएगी। जो कि सैंपलिंग और जांच की कार्रवाई करेगी। इस वेबसाइट पर हाई रिस्क सीनियर सिटीजन के पंजीकरण के लिए भी फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है। आप या आपके परिवार में कोई 65 वर्ष से अधिक यानी सीनियर सिटीजन है और कैंसर, अस्थमा, टीबी, भोपाल गैस त्रासदी पीड़ित, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, लिवर, एच आईवी पॉजिटव हैं और किडनी की बीमारी जैसी समस्या से पीड़ित है, तो आप कोविड-19 के हाई रिस्क में आते हैं। ऐसे व्यक्ति वेबसाइट पर दिए गए दूसरे फार्मेट को भरें और हाई रिस्क में अपना पंजीयन कराएं। ताकि आपको सुरक्षित रखा जा सके। कलेक्टर की अपील पर नागरिको द्वारा बनाई जाने वाली सोशल कांटेक्ट की सूची प्रशासन को बताई जा सकती है। अपने संपर्क में आये लोगों की जानकारी कें लिए अलग फॉर्मेट दिया है।यह सभी भोपालवासियों के लिए है। वे अपने संपर्क में आये लोगों की एक सूची तैयार कर वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है। इसके बाद यदि आपके संपर्क में आया कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो इसकी सूचना तत्काल आपको दी जाएगी। जिसके बाद आपकी जांच और क्वारेंटाइन करने की प्रक्रिया पूरी होगी। ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकें। जिले को कोरोना मुक्त करने की यह एक सार्थक कोशिश है और जिला प्रशासन ने सभी भोपालवासियों को इस पर रजिस्टर कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस युद्ध में अपना योगदान देने की अपील की है। |