प्रदेश में कंबाईन हार्वेस्टर संचालन के संबंध में निर्देश
 
 
 










 


 प्रदेश में कंबाईन हार्वेस्टरों को चलाने के लिए ऑपरेटर मुख्यतः पंजाब से प्रतिवर्ष आते है। पंजाब से ऑपरेटर उपलब्ध कराने की व्यवस्था वहां की कुछ एजेंसियों द्वारा की जाती है। प्रदेश के किसान को उनके कंबाईन हार्वेस्टर के संचालन के लिए ऑपरेटर की आवश्यकता है, तो निर्धारित एजेन्सियों से उनकी सहायता के लिए सहमति दी है।


    प्रदेश के किसान कंबाईन हार्वेस्टर संचालन के लिए श्री बलवीर सिंह (बिल्लू) मोबाईल नम्बर-9915896047, श्री अनवर खान मोबाईल नम्बर-7986984886, श्री गिल, फतेगढ़ साहेब पंजाब मोबाईल नम्बर-07973364723, श्री राजेन्द्र सिंह, पटियाला पंजाब मोबाईल नम्बर-8146820168, श्री बाबू सिंह, पटियाला पंजाब मोबाईल नम्बर-9815750037, तथा श्री गुरसेवक सिंह फतेहगढ़ साहेब पंजाब मोबाईल नम्बर-9592661080  से सम्पर्क कर सकते हैं।  इसी प्रकार श्री अमन मेहरा मोबाईल नम्बर-9877640485, श्री प्रताब सिंह मोबाईल नम्बर-6280960833, श्री मंगल सिंह मोबाईल नम्बर-9915138318, श्री काका मोबाईल नम्बर-9814603536, श्री भूरा (मुक्तियार सिंह) मोबाईल नम्बर-9915527214 तथा श्री बग्गा फोरमेन मोबाईल नम्बर-9779969778 से भी कंबाईन हार्वेस्टर संचालन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।